झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हल्दीपोखर में बारिश से घर क्षतिग्रस्त

पोटका के हल्दीपोखर में भारी बारिश के कारण दो घर को क्षति पहुंचा है जिसका अंचलाधिकारी बालेश्वर राम द्वारा आज भौतिक निरीक्षण किया गया। बालक ऋतिक नायक व कविता बागती के घर को क्षति पहुंचा है। कविता बागती का घर बारिश में धराशायी हो गया जिसे आपदा सहायता से दो हजार का चेक सौंपा गया। सीओ ने कहा कि सरकार के आपदा राहत विभाग को दोनों परिवार की सहायता हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सुनील मुंडा, राजस्व उपनिरीक्षक जयंत ओझा, देव पालित व विशाल गुप्ता उपस्थित थे।