झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में कैदी की मौत, परिजनों को सौंपा गया शव

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
हजारीबागः जिले के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में कैदी रामदेव पांडे की हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक कैदी के परिजनों को सौंप दिया गया.
हजारीबागः जिले के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में कैदी रामदेव पांडे की हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक कैदी के परिजनों को सौंप दिया गया.
दरअसल रामदेव पांडे हत्या के मामले में अपनी सजा लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में काट रहा था. शुक्रवार देर रात वह शौचालय में गिर गया और उसे गंभीर चोट आई. इलाज के लिए उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रामदेव पंडित कोडरमा जिला के जयनगर थाना का रहने वाला था. जिसे कोडरमा जेल से हजारीबाग सेंट्रल जेल 11 मई 2017 को लाया गया था. घटना के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. वहीं, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.