झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हजारीबाग-चतरा बॉर्डर से बरामद हुआ गिरिडीह का अपहृत दुकानदार, दो लोगों की गिरफ्तारी

गिरिडीह के द्वारपहरी से अपहृत हिमांशु मंडल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपहृत को हजारीबाग-चतरा के इलाके से बरामद किया गया है.

गिरिडीहः जिले के द्वारपहरी से अपहृत व्यवसायी हिमांशु मंडल को गिरिडीह की पुलिस ने बरामद कर लिया है. हिमांशु को हजारीबाग के चौपारण और चतरा जिले के बॉर्डर इलाके से बरामद किया गया है. रविवार की देर शाम को यह बरामदगी हुई है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की भी बात सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को अपहरण की इस घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही एसपी अमित रेणू मौके पर पहुंच गए थे. यहीं पर पूरे मामले की जानकारी ली जिसके बाद एसडीपीओ बिनोद महतो की अगुवाई में एसआईटी का गठन करते हुए छापेमारी शुरू की. टीम ने पूरे इलाके का मोबाईल डंप लिया और अपहरण से पहले जितने भी फोन कॉल अपहृत और उनके घरवालों के पास आया था, सभी की छानबीन शुरू की. अपहरण के बाद आए फोन कॉल का डिटेल निकाला गया. टेक्निकल टीम को भी इसमें लगाया गया. चूंकि अपराधी फिरौती की मांग कर रहे थे और कभी बगोदर तो कभी कोडरमा की तरफ बुला रहे थे. ऐसे में हर बिंदु पर
जांच की गयी
जांच के बाद मिले सुराग पर गिरिडीह की पुलिस हजारीबाग और चतरा के इलाके में गयी. यहीं पर दबिश बनाना शूरू किया तो हिमांशु की बरामदगी हो सकी. अभी पुलिस इस मामले पर विशेष जानकारी नहीं दे रही है हालांकि बरामदगी की पुष्टि की है. बता दें, कि शनिवार की शाम को हिमांशु के दुकान पर अपराधी आये थे और उसे उठाकर ले गए.