झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के विरोध में राजद ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

हाथरस में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले और हत्या के विरोध में सरायकेला जिले में राजद ने कैंडल मार्च निकाला, जहां सभी आरोपियों को फांसी देने और पीड़िता के परिजन को न्याय दिलाने की मांग की गई.

सरायकेला: यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के विरोध में राजद की ओर से गम्हरिया में कैंडल मार्च निकाला गया. जहां दुर्गा पूजा मैदान से लाल बिल्डिंग चौक पहुंचकर यह जुलूस समाप्त हुआ.
कैंडल मार्च के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर उपस्थित राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र के मोदी और यूपी के योगी शासनकाल में अब देश की बहु बेटियां सुरक्षित नहीं रह पा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस जघन्य कांड पर नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
अर्जुन प्रसाद यादव ने इस मामले के सभी आरोपियों को फांसी देने और पीड़िता के परिजन को न्याय दिलाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से किया. इस मौके पर गाजू साव, श्याम सुंदर मालाकार, यशोदा देवी, पुष्पा सिंह, मोनिका हेंब्रम, अनिता महतो, सोनाली स्वर्णकार, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.