झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हाईटेंशन करंट से एक व्यक्ति की मौत, घर के आंगन में गिरे तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

सरायकेला में बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार व्यक्ति के आंगन में ग्यारह हजार वोल्ट तार गिरा पड़ा था, रात के अंधेरे में व्यक्ति की नजर उसपर नहीं पड़ी जिससे बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

सरायकेला: चांडिल थाना क्षेत्र के धातकीडीह में बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान धातकीडीह निवासी 36 वर्षीय मानू लोहार के रूप में की गई है. मानू रविवार सुबह दैनिक क्रिया के लिए घर से निकला था. इस दौरान आंगन में ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर जमीन पर गिरा था. अंधेरा होने के कारण जमीन में गिरे तार पर उसकी नजर नहीं पड़ी, जिसके कारण ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
वहीं, बिजली तार की चपेट में आनें से मौत होने की सूचना बिजली विभाग को देने के बाद भी विभाग से कोई नहीं पहुंचा. मालून हो कि मानू लोहार घर का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था, उसके परिवार में सात सदस्य हैं और उसके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं
इधर घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया. लोगों ने मृतक के परिजनों को बिजली विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.