गिरिडीह में ई स्टांप पेपर बिक्री से स्टांप वेंडर परेशान हैं. इनके सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हुई है. इससे नाराज होकर गिरिडीह के वेंडर हड़ताल पर चले गए हैं.
गिरिडीह: ई स्टांप पेपर की बिक्री ने पुराने स्टांप वेंडरों को परेशान कर दिया है. इन वेंडरों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ई स्टांप की व्यवस्था से नाराज जिले के स्टांप वेंडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. स्टांप वेंडर एसोसिएशन ने इस हड़ताल की जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी. गोपाल प्रसाद ने कहा कि ई-ग्रास के माध्यम से अब हर प्रकार के स्टांप की बिक्री हो रही है. राज्य सरकार के इस वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति स्टांप खरीद सकता है. इससे स्टांप वेंडरों के सामने परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
इधर सरकारी विकास योजनाओं का ठेका लेने वाले संवेदकों ने भी राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाया है. संवेदकों ने बैठक कर साफ कहा कि हेमंत सरकार के बार-बार ठेकेदारी के नियम को बदला जाता है जो कार्य की दृष्टि से ठीक नहीं है. बैठक में सांसद-विधायक निधि के साथ-साथ हर योजना का कार्य शेडयूल रेट पर करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान अमित देव, रंजन सिंह, अमित गुप्ता मौजूद थे.
सम्बंधित समाचार
चंम्पाई सोरेन की जुबां पर आ गई दिल की बात बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए तो एक्स पर लिख डाला
चंम्पाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश
संस्था कोशिश के रक्तदान शिविर में उमड़े शहर के रक्तदाता लोगों में रक्तदान के प्रति दिखा गजब का जज्बा, सातवें महारक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 832 यूनिट रक्त संग्रह, संस्था ने शहरवासियों का जताया आभार