झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ग्यारह महीने बाद हुई आदित्यपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक, 97 करोड़ का बजट हुआ पास

सरायकेला में आदित्यपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की गई. बैठक में 97 करोड़ का वार्षिक बजट पास किया गया और विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, मेयर विनोद श्रीवास्तव के अलावा डिप्टी मेयर अमित सिंह समेत 35 वार्ड पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक कोरोना काल में तकरीबन 11 महीने से लंबित थी. सोमवार को नगर निगम के नौवीं बोर्ड बैठक ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित की गई, जिसमें 97 करोड़ का वार्षिक बजट पास किया गया जो कि पिछले वर्ष की अपेक्षा 30% अधिक है. इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई.
नगर निगम की नौवीं बोर्ड बैठक में विकास से जुड़े कई एजेंटों पर स्वीकृति प्रदान की गई है. अब नगर निगम क्षेत्र में आम लोगों को बोरिंग परमिशन के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा. पहले लोगों को बोरिंग परमिशन के तौर पर 500 रुपए देने पड़ते थे, जिसे बोर्ड की ओर से बढ़ाकर 1000 किया गया है. वहीं, बोरिंग गाड़ियों को निगम क्षेत्र में एक साल तक बोरिंग करने के एवज में 50 हजार रुपए जमा करने होंगे. आगामी गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत को देखते हुए निगम अतिरिक्त टैंकरों की खरीदारी करेगा जबकि निगम में आंतरिक ऑडिट के लिए अनुबंध पर एक ऑडिटर प्रतिनियुक्त किया जाएगा.
नगर निगम क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई के मद्देनजर अतिरिक्त सफाईकर्मियों का टास्क फोर्स गठित किया जाएगा जो साफ सफाई के विशेष अभियान में शामिल होंगे. इससे पूर्व निगम क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कुल 310 सफाई मजदूर वर्तमान में कार्यरत हैं. इधर, नगर निगम क्षेत्र में होर्डिंग और बैनर की ओर से एडवरटिजमेंट पर अब लोगों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी. नगर निगम क्षेत्र में एडवरटिजमेंट के दर पर बोर्ड की ओर से बढ़ोतरी की गई है.
इसके अलावा नगर निगम तीन नए सामुदायिक शौचालय का निर्माण करेगा, जबकि पूर्व में बनाए गए कुल 23 सामुदायिक शौचालय को सुलभ इंटरनेशनल को सुपुर्द किए जाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. निगम की बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, मेयर विनोद श्रीवास्तव के अलावा डिप्टी मेयर अमित सिंह समेत 35 वार्ड पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे.