झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गुप्त सूचना के आधार पर कवैया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान, हथियार के साथ चार शातिर को किया गिरफतार

लखीसराय। कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडल कारा के पीछे से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो बीआर 01पीजे-6441 की तलाशी के दौरान गाड़ी से चार शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार शातिरों में कुख्यात बौआ भी है शामिल,जिसके ऊपर हत्या सहित कई अन्य मामले चल रहे हैं तथा वह कई बार जेल भी जा चुका है.पुलिस ने शातिरों के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल तथा नौ राउंड 7.65 एमएम बोर का कारतूस सहित दो मैगजीन बरामद किया है. इस संबंध में कवैया थाना में जिले के एसडीपीओ रंजन कुमार ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार की देर शाम बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार होकर चार लोग हथियार के साथ किसी गंभीर घटना को अंजाम देने को लेकर जा रहे हैं. सूचना के सत्यापन कराये जाने के बाद उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं डीआइयू के साथ मिलकर जेल के पीछे बाइपास रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें कुख्यात अपराधी सुमन रंजन उर्फ बौआ पिता स्व शिवनंदन सिंह, डबलू कुमार पिता श्रीकांत सिंह, सोनू कुमार पिता पंकज सिंह, अंतेश कुमार पिता धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी पिपरिया थाना क्षेत्र के लाल दियारा के रहने वाले हैं. जिनके पास से पुलिस ने एक 7.65 एमएम की पिस्टल सहित नौ गोली बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बौआ काफी कुख्यात है.जो हत्या,तस्करी जैसे संगीन मामलों में जेल भी जा चुका है.