झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गुपचुप दाह संस्कार कर रहे थे घरवाले श्मशान घाट पहुंच गई पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गुपचुप दाह संस्कार कर रहे थे घरवाले श्मशान घाट पहुंच गई पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

देवघर में एक शख्स की संदिग्ध हालत में मौत की खबर है. घर वाले गुपचुप उसका दाह संस्कार करने में लगे थे. उसी वक्त पुलिस वहां पहुंच गई. वहीं मृतक की पत्नी ने अपने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है
देवघरः जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई मृतक का नाम परमेश्वर यादव है. मंगलवार को स्थानीय पुलिस को बिना कोई सूचना दिए गुपचुप तरीके से परिजन और रिश्तेदार उसका दाह संस्कार करने वाले थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र निवासी परमेश्वर यादव की मौत संदिग्ध हालत में हो गई. घटना के वक्त मृतक की पत्नी मायके नगर थाना क्षेत्र के बसमता में थी. दाह संस्कार की जानकारी मृतक के ससुराल वालों को लग गई. ससुराल वालों ने इसकी सूचना कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को दी. थाना प्रभारी ने एसआई संतन यादव और एएसआई सतेन्द्र सिंह को सदलबल शमशान घाट भेजा. पुलिस शमशान घाट पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के ससुराल वालों ने बताया कि परमेश्वर के पिता नहीं हैं. ससुराल वाले उसकी मां और बहन एवं बहनोई पर जहर देकर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि मृतक की पत्नी पानवती देवी को दो बच्चा है. एक सप्ताह पहले उसकी ननद, नंदोई और सास ने मारपीट की थी. जिसके बाद वह मायके आ गई थी. इसकी शिकायत महिला थाना में भी की थी. ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि जायदाद के लिये मृतक की बहन, बहनोई और मां ने जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. इधर कुंडा पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है.