झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गुड़ाबांधा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति की समीक्षा बैठक की गई

आज गुड़ाबांधा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति की समीक्षा बैठक की गई जिसमें सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत जो आधार सीडिंग का कार्य है तथा मृत राशन कार्ड धारियों को नाम कटवाने का कार्य है इसके अलावा अन्य छह बिंदुओं पर जो कि इस पखवाड़े में कार्य किया जाना है प्रतिदिन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। कार्य नहीं करने वाले दुकानदारों तथा इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इस समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह ने विस्तृत रूप से इन छह बिंदुओं पर डीलरों को बताया कि वह कैसे अपने इ पोस मशीन के माध्यम से यह कार्य कर सकते हैं। जिन राशन कार्ड धारियों का नाम कटवाना है उसकी विस्तृत सत्यापन जनप्रतिनिधि से करा कर जिला आपूर्ति कार्यालय को समर्पित किया जाना है जिससे कि उन कार्ड धारियों का नाम राशन कार्ड से काटा जा सके। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पीडीएस के कार्यों को सुचारू रूप से करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*=========================*