झारखंड सरकार के वेबसाइट आहार झारखंड से ऑनलाइन अप्लाई नहीं होने की शिकायत की गई
ग्रीन राशन कार्ड के आवेदन झारखंड सरकार के वेबसाइट आहार झारखंड से ऑनलाइन अप्लाई नहीं हो पाने के कारण कई जरूरतमंद ग्रामीण ऑफलाइन आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं, इस कारण इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाने के संबंध में उप मुखिया सुनील गुप्ता ने मुख्यमंत्री के नाम से जिला विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार को सात सूत्री मांग पत्र सौंपे।
सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया कि झारखंड सरकार के वेबसाइट से किसी भी प्रज्ञा केंद्र से ग्रीन राशन कार्ड का आवेदन अप्लाई नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण कई जरूरतमंद ग्रामीण अब तक आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं। जिसकी जमा की तिथि बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके अलावे वैसे आवेदककर्ता जो सफेद राशन कार्ड जमा कर चुके हैं और गलत नाम को हटाकर सही नाम जुड़वाना चाहते हैं वैसे आवेदन पर अविलंब कार्रवाई होनी चाहिए। किसी भी आवेदक कर्ता का आवेदन किसी कारणवश अस्वीकार किया जाता है तो उसका कारण बताना सुनिश्चित की जाए और आवेदन गुम हो जाने पर संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित की जाए। डीलर द्वारा उपभोक्ता को गुणवत्ता वाले अनाज जैसे चावल, चना प्रदान किया जाए। सारी बातों से अवगत होकर आवश्यक कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया गया है।
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा