हजारीबाग जिले में अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पहले अंडरपास बनाया जाए उसके बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जाए.
हजारीबाग: बरही थाना अंतर्गत रसोईया धमना मोड़ पर एनएचआई की तरफ से की जा रही सड़क चौड़ीकरण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों ने बंद करवा दिया. मौके पर मौजूद सड़क निर्माण कंपनी के पदाधिकारियों से मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि पहले अंडरपास बनाया जाए तभी आगे कार्य करें. रसोईया धमना के लोगों ने कहा कि पंचायत में करीब दस हजार की आबादी है. सभी का आना जाना रोड के इस पार से उस पार लगा रहता है.
सड़क चौड़ीकरण कार्य का विरोध
रोड के उस पार एक कब्रिस्तान, श्मशान घाट और किसानों की खेती करने के लिए जमीन है. वहीं जानवरों के चारागाह भी रोड के पार में ही है. सड़क पार करने के दौरान कई बार दुर्घटनाएं भी घटी हैं और कई लोगों की जान भी गईं हैं. एनएचआई की तरफ से फोरलेन निर्माण के समय ही अंडरपास की व्यवस्था हो जानी चाहिए थी. एक बार फिर रसोईया धमना मोड़ पर अंडरपास नहीं बनाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वे लोग लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. फिर स्थानीय विधायक और उपायुक्त को आवेदन देकर उनके समक्ष अपनी मांगों को रखेंगे. ग्रामीणों के विरोध देखते हुए सड़क निर्माण कंपनी की तरफ से अपना टूल्स, मशीनरी और कर्मियों को वहां से हटा लिया गया.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया