उत्तर प्रदेश:मिर्जापुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।यहां गोलगप्पा खाते-खाते बेचने वाले से ही इश्क हुआ और आंखें चार कर बैठी छात्रा गाोलगप्पा बेचने वाले के साथ ही फरार हो गई। गोलगप्पे खाते-खाते गोलगप्पे वाले को दिल देने का मामला मिर्जापुर के कछवा थाने के आदर्श नगर पंचायत से सामने आया है। किशोरी को गोलगप्पे वाले से प्यार क्या हुआ वो बिना किसी की परवाह किए उसके साथ फरार हो गई।
दरअसल, किशोरी चाट खाने गोलगप्पे वाले के पास जाती थी। उसे गोलगप्पे खूब पसंद आए,इसी दौरान किशोरी को गोलगप्पे का स्वाद इस कदर भा गया कि वो अपना दिल गोलगप्पे वाले को दे बैठी। प्यार होने के बाद गोलगप्पे वाले ने भी गोलगप्पा बेचना बंद कर दिया और नाबालिग किशोरी को साथ लेकर फरार हो गया।गोलगप्पे वाला झांसी का रहने वाला था और वो किशरी को लेकर वहीं गया उसके होश उस वक्त उड़ गए जब घर पहुंचने पर उसने देखा कि पुलिस उसके घर पर पहले से ही उसका इंतजार कर रही है। पुलिस ने लड़की को तो उसके घर वापस भेज दिया लेकिन किसी भी तरह का ठोस सबूत न मिलने की वजह से गोलगप्पे वाले के खिलाफ भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।ये घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।









सम्बंधित समाचार
फुटपाथ,चौक चौराहों पर सोने वाले लोगों को रेस्क्यू करने एवं आश्रय गृह भेजने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी ने मानगो चौक, डिमना रोड का निरीक्षण किया
राष्ट्रीय रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न मुम्बई की चर्चित स्वयं सेवी संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान द्वारा
मानगो नगर निगम रात्रि कालीन साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के द्वारा किया गया