गोड्डा में एक तेरह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पीड़िता के पड़ोस का ही रहने वाला है.
गोड्डा: जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के एक गांव में एक तेरह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में शामिल दो लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है.
गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक तेरह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की को आरोपी ने किसी बहाने बुलाया और फिर जबरन खेत में जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी पीड़िता के पड़ोस का ही रहने वाला है.
पीड़िता के अनुसार उसने ये सारी बातें अपने घरवालों को बताया. उसके बाद परिवारवालों ने बसंतराय थाना में मामला दर्ज कराया. इस घटना में आरोपी युवक के साथ और दो लोगों का नाम सामने आया है, जिसने पीड़िता को डराया धमकाया की वो इस बात को किसी को नहीं बताए. इधर, पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. थाना प्रभारी एन पी यादव ने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सम्बंधित समाचार
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.
हाता के माताजी आश्रम अब नये रूप में- सुनील कुमार दे
सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा जमशेदपुर के द्वारा एग्रिको शिव मंदिर में अचला सप्तमी पूजा का आयोजन किया गया