झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गिरिडीह में 49 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

गिरिडीह में अपराधिक कांडों की खुलासा और अपराधियों को पकड़ने वाले 49 पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया है. एसपी अमित रेणू ने सभी को सम्मानित किया है.
गिरिडीह: जिले में अपराधिक कांडों की तत्परता से खुलासा और अपराधियों को पकड़ने में सटीक कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित किया गया है. गिरिडीह एसपी अमित रेणू ने जिले के 49 पुलिस अधिकारी और जवानों को शनिवार को सम्मानित किया है. एसपी ने जमुआ थाना क्षेत्र के नावाडीह महतोटांड के मिर्जागंज गौशाला रोड से गाड़ी की लूट, पैसे की छिनतई और चालक के साथ मारपीट कर जख्मी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर अपराधियों को बंगाल और बिहार से गिरफ्तार करने वाले जमुआ के पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, दीपक कुमार, सुमंत प्रसाद, अभिषेक कुमार रंजन, संजीव कुमार पाल, महेश पासवान, संतोष कुमार, सुरेश मुंडा, संतोष कुमार सिंह, राहुल तिवारी, मो. ताहिर अंसारी, पवन कुमार, तकनिकी शाखा के जोधन महतो, पीतांबर पांडेय, राजेश गोप और मनीष कुमार को सम्मानित किया है. इसी तरह बिरनी थाना क्षेत्र के डबरसैनी पहाड़ी के पास सफेद तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले सरिया अंचल के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी, बिरनी थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेश मंडल, बिपिन कुमार, प्रतीत टोपनो, रवि प्रकाश पंडित, हवलदार अशोक कुमार, प्रफुल्ल सिंह मुंडा, पिंटू भारती, तकनिकी शाखा के जोधन महतो, पीतांबर पांडेय, राजेश गोप और मनीष कुमार को सम्मानित किया.
यहीं नहीं बिरनी थाना क्षेत्र के द्वारपहरी से इलेक्ट्रोनिक्स दुकान से पांच अपराधियों ने साइबर पुलिस बनकर हिमांशु मंडल का अपहरण किए जाने के मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और हिमांशु के सकुशल बरामदी को लेकर सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, सरिया के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी, थाना प्रभारी बगोदर नवीन सिंह, अमरजीत सिंह, विजय कांत यादव, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, सुभाष कुमार महतो, तकनिकी शाखा के जोधन महतो, पीतांबर पांडेय, राजेश गोप, मनीष कुमार, अजित कुमार, संजीव सिंह, दयानंद पांडेय, राजेश यादव, लालमोहन कुमार, नवी अहमद खान, मनोज प्रजापति, सिकंदर कुमार, जितेंद्र कुमार मेहता, विक्रम कुमार सिंह, नितिन कुमार, चालक ललन शर्मा, सूरज कुमार, रणधीर कुमार सिंह और विजय शर्मा को भी सम्मानित किया गया.
एसपी अमित रेणु ने शनिवार को पुलिस लाईन बरवाडीह में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम को लेकर मीटिंग की. इस दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण पर जोर, महिला से संबंधित अपराध को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई करने और लंबित कांडों की समीक्षा कर जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. साइबर अपराध और उग्रवाद को लेकर भी एसपी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.