खूंटी में पुलिस ने एक अगस्त को पीएलएफआई के इनामी नक्सली दीत नाग को गिरफ्तार किया था. अब वही दुर्दांत नक्सली पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दीत नाग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
खूंटीः पुलिस ने एक अगस्त को पीएलएफआई के इनामी नक्सली दीत नाग को गिरफ्तार किया था. अब वही दुर्दांत नक्सली पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है. दीत नाग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. पीएलएफआई के एरिया कमांडर को गिरफ्तार करने वाली टीम के तीन पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दीत नाग का कोरोना जांच कराया था. ट्रू नेट पॉजिटिव मिलने के बाद कनफोरमेट्री टेस्ट किट समाप्त हो जाने के कारण कनफोरमेट्री टेस्ट नहीं कराया जा सका था. बाद में जब गिरफ्तार एरिया कमांडर की कनफोरमेट्री टेस्ट की गई तब वह कोरोना से संक्रमित पाया गया. उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अड़की थाना के पुलिसकर्मियों की भी जांच की गई उसमें तीन पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए. जिले के 150 के करीब पुलिसकर्मी में अब तक कोरोना पाए जा चुके हैं इससे जिला पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है. बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के कुख्यात इनामी नक्सली दीत नाग पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें अधिकतर मामले हत्या, लूट, रंगदारी और पुलिस के साथ मुठभेड़ जैसी घटनाएं शामिल हैं.
इधर जिले में कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं. बुधवार को खूंटी प्रखंड से 12 और मुरहू प्रखंड से छह कोरोना मरीज मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 278 हो गई है. बता दें कि बुधवार शाम तक जिले में 10 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं. वर्तमान समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 230 हो गई है वहीं, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि बुधवार को ट्रूनेट में माध्यम से 89, रैपिड एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से 94 और पीसीआर टेस्ट के माध्यम से 92 संदिग्धों की जांच की गई, जिसमें 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी को एरेंडा स्थित कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. सिविल सर्जन के अनुसार दस लोगों को बुधवार को छुट्टी दी गई है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा