झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घोड़ाबांधा चौक पर फल विक्रेता पर जानलेवा हमला

जमशेदपुर। घोड़ाबांधा चौक टेल्को प्लाजा मोड़ के पास फ़ल विक्रेता शिवमूर्त यादव (65) JH05 BT 9014 एक्टिवा स्कूटी पर सवार अज्ञात हमलावर ने जान लेवा हमला किया । शिवमूर्त यादव को बचाने के क्रम में उनके पोते राजकुमार यादव पर भी हमलावर ने अस्तुरे से हमला किया।

शिवमूर्त यादव ने बताया की अज्ञात हमलावर पिछले चार दिनों से रोजाना शराब के नशे में गाली गलौज जबरन फल लेना और रंगदारी वसूला करता था आज जब उन्होंने फल और पैसा देने से इंकार किया तो अपराधी ने उनपर अस्तुरे से हमला कर दिया बीच बचाव करने आए उनके पोते राज कुमार पर भी अस्तुरे से वार किया गया । जिसमें दोनों दादा पोते की जान बाल बाल बच गई। हमलावर शराब के नशे में रोजाना बाजार में आतंक मचाया करता था । हमलावर के खिलाफ टेल्को थाना में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । टेल्को थाना में दोनों घायलों का इन्जुरी रिपोर्ट काटकर एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भेजा दिया गया है।