झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला विधायक द्वारा पौधारोपण किया गया

घाटशिला विधायक रामदास सोरेन द्वारा आज महुलीया पंचायत के पाट महुलीया ग्राम में मिश्रित बागवानी योजना में पौधारोपण किया गया। पाट महुलीया ग्राम में युधिष्ठिर सिंह के 0.60 एकड़ जमीन में मनरेगा अंतर्गत मिश्रित बागवानी का योजना लिया गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला कुमार एस अभिनव ने सभी पंचायतों में मनरेगा के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया है। झारखंड सरकार द्वारा मनरेगा योजना को सभी प्रखंडों में सुचारू रूप से क्रियान्वयन करते हुए सभी प्रवासी मजदूरों एवं स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ताकि प्रवासियों को रोजगार अपने ग्राम पंचायत और अपने ही राज्य में उपलब्ध हो सके।

विधायक द्वारा पौधारोपण के मौके पर जिला परिषद तुलसी बाला मुर्मू, पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, असिस्टेंट इंजीनियर संतोष कुमार, पंचायत सचिव सुजित बेसरा एवं अन्य उपस्थित थे।