झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला लैम्पस में बीज विक्रय केन्द्र का उदघाटन घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने किया

आज घाटशिला लैम्पस में बीज विक्रय केन्द्र का उदघाटन घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों को समय पर बीज मिल रहा है। जरूरतमंद किसानों को ससमय बीज मिले इसके लिए लैम्पस एवं कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी किसानों के संपर्क में रहें। विस्तृत जानकारी देते हुए आत्मा के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक कौशल झा ने कहा कि कृषि विभाग अन्तर्गत इस वर्ष 2023 -24 खरीफ में बीज विनिमय एवं वितरण की योजना के तहत एम०टी०यू० 7029 प्रजाति का धान बीज घाटशिला लैम्पस में उपलब्ध है। विधायक के हाथों अमईनगर गांव के किसान योगन्द्र किस्कु एवं शरत दुडू को 50 किलोग्राम धान बीज देकर शुभारंभ किया। घाटशिला लैम्प्स में अभी 30 क्वींटल धान बीज मंगाया गया है। 17 रूपये 80 पैसे प्रति किलो की दर से 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर उपलब्ध है। किसान बीज लेने के लिए लैम्पस से संपर्क कर ब्लॉक चेन सिस्टम में पंजीकरण करायेंगे।

इस दौरान जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, धरमबहाल पंचायत के मुखिया बानाव मुर्मू, गोपालपुर पंचायत के मुखिया सांखो हाँसदा, लैम्प्स के कर्मी एवं आत्मा के बी०टी०एम० कौशल कुमार झा, ए०टी०एम० शशीकला महतो समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
*==============================*