अनुमण्डल पदाधिकारी, घाटशिला सत्यवीर रजक द्वारा अनुमण्डल अंतर्गत मउभण्डार स्थित स्वर्णरेखा नदी में छठ घाट का निरीक्षण किया गया मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला, ओ.पी. थाना प्रभारी मउभण्डार तथा स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के तहत छठ पूजा आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छठ घाट का अवलोकन किया गया है। उन्होंने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सभी छठवर्तियों सहित आम जनों से अपील करता हूं कि यदि किन्ही को भी कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार आदि है तो आप अपने घर में ही छठ पूजा का आयोजन करें एवं अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कि आम जनों से विशेष अपील है कि यथासंभव अपने घर पर ही छठ पूजा का आयोजन करें, यदि आपके घर पर छठ पूजा आयोजन करने हेतु उपयुक्त स्थल नहीं है तो ही छठ घाट पर आएं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजन को लेकर विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है लेकिन यह ध्यान में रखना होगा कि छठ घाटों पर आपको सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क या फेस कवर का इस्तेमाल आवश्यक रूप से करना होगा
अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक द्वारा आज अनुमण्डल अंतर्गत मुसाबनी, घाटशिला एवं धालभूमगढ़ अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर साफ-सफाई एवं अन्य प्रशासनिक इंतजामों का निरीक्षण किया गया। मुसाबनी में निरीक्षण के दौरान छठ घाट तक पहुंच पथ, विद्युत व्यवस्था का अवलोकन किया गया तथा मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी/ थाना प्रभारी, मुसाबनी एवं स्थानीय छठ पूजा समिति को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
घाटशिला प्रखंड अंतर्गत मउभण्डार एवं घाटशिला स्थित स्वर्णरेखा नदी में भी छठ घाटों की साफ-सफाई, आने-जाने के रास्ते, विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, घाटशिला/प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला/अंचल अधिकारी, घाटशिला/ओ.पी. थाना प्रभारी, मउभण्डार/ छठ पूजा समिति के प्रतिनिधि मौजूद थे।
धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत नरसिंहगढ़ स्थित छट घाट तलाब की साफ-सफाई, घाट तक आने जाने का रास्ता, बिजली व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, धालभूमगढ़/थाना प्रभारी, धालभूमगढ़/स्थानीय छठ कमिटी के सदस्य मौजूद थे।
अनुमण्डल पदाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षित तरीके से पर्व के आयोजन में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि छठ घाट आने वाले सभी श्रद्धालु आवश्यक रूप से दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों का ख्याल अवश्य रखें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार पर जो रोकथाम आप सभी के सहयोग से लगाया जा सका है उसे बरकरार रखा जा सके
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया