मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में दुमका जिला अंतर्गत घंटी आधारित आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में नियुक्त घंटी आधारित शिक्षक/शिक्षिकाओं का लॉकडाउन अवधि का मानदेय भुगतान करने एवं सेवा विस्तार करने के संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। प्रतिनिधिमंडल में रीना गुप्ता, अनुपमा मरांडी, जौली टुडू, राजेश राबिंसन मरांडी, देवीलाल मुर्मू, जितेन्द्र कुमार, मनोज मिश्रा, अमिता कुमारी एवं सीमा बाखला मौजूद थे।
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा