रांची। घाघीडीह जेल से राजधानी के व्यवसायियाें काे धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने पुलिस के सामने बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि रंगदारी न देने पर कई काेयला काराेबारियाें, व्यवसायियाें और अधिकारियाें की हत्या की याेजना थी । पुलिस ने जब उन व्यवसायियाें और अधिकारियाें का नाम पूछा ताे उसने बताने से साफ इनकार कर दिया। कहा-नामाें का खुलासा सिर्फ एसएसपी के सामने करूंगा। उसने बताया कि जेल में रहते हुए वह राजधानी के व्यवसायियाें से हर महीने औसतन दाे कराेड़ रुपए रंगदारी वसूलता था। उन व्यवसायियाें का नाम बताने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे उसके विश्वासी हैं। वह विश्वासघात नहीं करेगा।
रांची के बिल्डर स्व. अभय सिंह से दाे कराेड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में रांची पुलिस उसे जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से रिमांड पर लेकर आई है। सिटी एसपी साैरभ, तीन डीएसपी और दाे इंस्पेक्टर उससे पूछताछ कर रहे हैं। अभय सिंह से छह अगस्त काे दाे कराेड़ रुपए रंगदारी मांगी गई थी। पैसे न देने पर 15 अगस्त काे ऑफिस के बाहर गाेलीबारी की गई थी।
सुजीत ने बताया कि वह नकद रंगदारी नहीं लेता है। बिटकाॅइन के माध्यम से उसके पास पैसे पहुंचते हैं। पुलिस का मानना है कि वह गुमराह कर रहा है। क्याेंकि बिटकाॅइन से पैसे मिलने का प्राेसेस बहुत ही पेचीदा है।
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार