जमशेदपुर: केन्द्रीय कारा घाघीडीह जेल रोड के दोनों किनारे बृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कारा अधीक्षक की पत्नी श्रीमती रंजना चौधरी एवं प्रभारी कारा अधीक्षक अंजय श्रीवास्तव की पत्नी श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव एवं समाजसेविका कांता गंभीर ने सम्मिलित रुप से बृक्षारोपण कर किया। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रुप में प्रभारी काराधीक्षक अंजय श्रीवास्तव, एबीएम कालेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. आर के चौधरी, डा. राजीव कुमार, पर्यावरण विद् यशपाल गंभीर के अलावे विकास सिंह, एस के आचार्या, एन के शर्मा, विकास तिवारी आदी ने बृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. आर के चौधरी ने बताया कि जेल रोड के दोनों किनारे अमलतास, छातीम, बॉटल पॉम, करंज, सीता अशोक, गुलमोहर, साल के 200 पेड़ लगाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि यह अभियान पर्यावरण विद् यशपाल गंभीर के संयोजन में चलाया गया।
सम्बंधित समाचार
पेशी के लिए आए गवाह पर कोर्ट में ही फायरिंग, बाल-बाल बचा मची सनसनी
सरायकेला खरसावां- आदित्यपुर चांडिल डैम के विस्थापितों के साथ विधायक का वार्ता विफल नहीं माने अनशनकारी विस्थापित नौ सूत्री की मांगों को लेकर 34 दिनों से बैठे हैं अनशन पर विस्थापित मनोहर महतो अनशनकारी का विधायक को दो टूक, आश्वासन नहीं समाधान चाहिए जारी रहेगा अनशन
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया जुगीतूपा पंचायत का दौरा लोगों की समस्याएं सुनी, दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिकपूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया जुगीतूपा पंचायत का दौरा लोगों की समस्याएं सुनी, दृष्टिहीन दिव्यांग को भेंट किया अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक