गढ़वा में पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से हथियार बनाने के औजार, 5 रायफल और पिस्टल 11 हजार रुपये और कई मोबाईल बरामद किए गए हैं.
गढ़वाः जिले की पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सफलता हासिल कर रही है. पुलिस कप्तान श्रीकांत एस खोटरे ने एक बार फिर अपने मजबूत सूचना तंत्र के बदौलत 7 अपराधियों को 5 आर्म्स और हथियार बनाने के उपकरण के साथ सलाखों के पीछे भेज दिया है. पकड़े गए अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एसपी की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई. इसी तरह एक माह पूर्व भी एसपी की सूचना पर 7 लोगों को 20 हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था.
एसपी श्रीकांत एस खोटरे को सूचना मिली थी कि कांडी थाना क्षेत्र के भरत पहाड़ी गांव के रामचेला रजवार के घर में कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. एसपी ने तुरंत एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें कांडी थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे. छापेमारी करने गई टीम को देखते तीन अपराधियों ने एक बोरी को लेकर बाइक से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए पकड़ लिया.
पुलिस ने अपराधियों के पास से बरामद बोरे की जांच की तो उस में से 315 बोर की एक रायफल, चार अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद किया. इसके साथ हथियार बनाने के कई औजार भी बरामद किए गए. अपराधियों से सख्ती से पूछताछ करने पर अपराध करने की योजना का खुलासा हुआ और चार अपराधियों के जंगल में छिपे होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने जंगल में सर्च अभियान चलाकर उन चारों अपराधियों को भी पकड़ लिया. उनके पास से 11 हजार रुपये और कई मोबाइल बरामद किए गए.
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि एसपी की सूचना पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई थी. अपराधियों ने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ आर्म्स बनाने और उसे बेचने का खुलासा किया है. पकड़े गए 7 में से 3 अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार