गढ़वा जिले में शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई. बता दें कि जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है.
गढ़वाः जिले में कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने अब अपनी विनाश लीला शुरू कर दी है. दरअसल, जिले के सदर अस्पताल में भर्ती जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने की है.
कार्यपालक अभियंता के पिता कोरोना संक्रमित
गुरुवार को गढ़वा में 12 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसमें जिला जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार सिंह के 84 वर्षीय पिता बासजीत सिंह भी शामिल थे. जिसकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में उनका इलाज जारी था, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था. हालांकि परिजन उन्हें बाहर ले जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिली. कोरोना से एक और मौत
शुक्रवार की सुबह कार्यपालक अभियंता अपनी गाड़ी से ही उन्हें रांची रिम्स ले जाना चाहते थे, उनके पिता कोविड हॉस्पिटल से निकलकर गाड़ी में बैठे, लेकिन उसी वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया. कोरोना से मौत की इस घटना से कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों में भय व्याप्त है. वहीं, शहर में भी हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले रंका अनुमंडलीय मुख्यालय में 58 वर्षीय आंगनबाड़ी सेविका कुंती देवी की कोरोना से मौत हो गई थी.कोरोना के 350 मामले
सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने इस मौत की पुष्टि करते हुए कहा उनका सैंपल 23 जुलाई को लिया गया था. उनकी रिपोर्ट भी उसी दिन प्राप्त हो गई थी. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था. उन्होंने माना कि एम्बुलेंस मिलने में थोड़ी लाहरवाही हुई है, इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि जिले में अब तक 350 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 151 मरीज पाज़िटिव हैं.









सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर पश्चिम की बैठक बिरसानगर जोन नम्बर 6 कामख्या मंदिर के निकट सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलाओ एवं युवाओं ने भाजमो का दामन थामा.
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहाय खेल योजना के तहत फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के महिला वर्ग में राजनगर ने खरसावां को जबकि पुरुष वर्ग में चांडिल ने खरसावां को पराजित कर जिला की चैंपियन टीम बनने का गौरव हासिल किया
सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत शीश महल गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई