झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गद्दी क्लब के द्वारा आने वाले समय काल में झारखण्ड के पूरे जिले से टीम को शामिल करके महिला फुटबॉल टूर्नामेंट जल्द करवाया जाएगा: रिजवी छब्बन

जमशेदपुर- डे नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट में आज पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के सचिव रईस रिजवी छब्बन के हाथों से वितरण किया गया और विनर यूएफसी गोलमुरी की टीम को तीस हजार नगद राशि और ट्रॉफी दिया गया रनर गौसिया गद्दी जुगसलाई की टीम को बीस हजार नगद और ट्रॉफी दिया गया तीसरा विजेता टीम को पांच हजार नगद किमसन धातकीडीह की टीम को और चौथा मानगो की विजेता टीम स्काईब्लू थी जिसे पांच हजार नगद और ट्रॉफी दी गई इस फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में गद्दी समाज और जुल्फेकार गद्दी का अहम योगदान रहा है पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सभी गद्दी समाज का मैं शुक्रिया अदा करता हुं और आप लोगों ने टूर्नामेंट में मुझे शामिल करके अपने परिवार की तरह बांधकर रख दिया श्री छब्बन ने कहा कि गद्दी क्लब के द्वारा आने वाले समय काल में झारखण्ड के पूरे जिले से टीम को शामिल करके महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बहुत जल्द करवाया जाएगा