

सरायकेला: अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ सरायकेला खरसावां के द्वारा जय कान गांव में 108 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इसमें गांव के मुख्य सम्मानीय तथा जिला सरायकेला खरसावां झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो के मार्गदर्शन पर किया गया गायत्री परिवार के भाई बहनों के द्वारा 108 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया अभी तक जय कान में आम ,अमरूद ,काजु, सागवान, शीशम ,कटहल तथा महोगनी का वृक्षारोपण लगभग 1500 हो चुका है ।आगे भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलते रहेगा । उक्त जानकारी जिला सरायकेला खरसावां झारखंड के खेत्र मोहन महतो ने दी।





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग