झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गायत्री परिवार के द्वारा सरायकेला के जयकान में वृक्षारोपण

सरायकेला: अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ सरायकेला खरसावां के द्वारा जय कान गांव में 108 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया इसमें गांव के मुख्य सम्मानीय तथा जिला सरायकेला खरसावां झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो के मार्गदर्शन पर किया गया गायत्री परिवार के भाई बहनों के द्वारा 108 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया अभी तक जय कान में आम ,अमरूद ,काजु, सागवान, शीशम ,कटहल तथा महोगनी का वृक्षारोपण लगभग 1500 हो चुका है ।आगे भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलते रहेगा । उक्त जानकारी जिला सरायकेला खरसावां झारखंड के खेत्र मोहन महतो ने दी।

About Post Author