पलामू डीसी शशि रंजन ने सोमवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने गैरमजरूआ जमीन से अवैध कब्जा हटाने का आदेश जारी किया.
पलामू: जिले में डीसी शशि रंजन ने सोमवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में अवैध कब्जा समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई. बैठक में डीसी ने सभी अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में गैरमजरूआ जमीन का सर्वे कर अवैध कब्जा को हटाने का आदेश दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता के अलावा जिले के सभी एसडीएम और अंचल अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में पलामू डीसी ने सभी अधिकारियों को बिना वजह दाखिल खारिज के मामलों को रिजेक्ट न करने का आदेश दिया. 30 दिनों से अधिक लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने को कहा गया. बैठक में कहा गया कि सभी अंचल अधिकारी पीएम किसान पोर्टल पर निबंधित सभी किसानों का ह स्वीकृ ति अगले 3 दिनों के अंदर कर लें. डीसी ने कहा कि लंबित आवासीय स्थानीय और जाति प्रमाण पत्र का निष्पादन किया जाए. साथ ही बैठक में डीसी ने राजस्व संग्रहण को लेकर कई आदेश भी जारी किए
सम्बंधित समाचार
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र