रांची। प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) ने गैंगस्टर सुजीत सिन्हा से संगठन के किसी प्रकार के कनेक्शन से इनकार किया है। साथ ही, 14 सितंबर को गुमला के टैसेरा गांव में महिलाओं की पिटाई से मारे गये संदीप तिर्की को भी संगठन का निष्कासित सदस्य बताया है। इस संबंध में पीएलएफआई के दक्षिणी कोयल शंख रिजनल कमेटी के तिलकेश्वर गोप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।
नक्सली तिलकेश्वर गोप के मुताबिक, मृतक संदीप तिर्की का पीएलएफआई से कोई संबंध नहीं है। संदीप तिर्की को पार्टी से 10 वर्ष पूर्व 2010 में ही निष्कासित कर दिया गया था. उसके बाद से पार्टी का उससे किसी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं था। संदीप का नाम पीएलएफआइ से जोड़ कर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का पीएलएफआई से कोई कनेक्शन नहीं है। सुजीत सिन्हा जैसे लोग पार्टी का नाम लेकर अपने आप को बचाना चाहते हैं। संगठन का सुजीत से कोई लेना देना नहीं है।
सम्बंधित समाचार
झारखंड के जमशेदपुर शहर के सोनारी निवासी नवयुवक कृष दुबे बैडमिंटन की दुनिया में एक सितारा बनके चमकने के पथ पर अग्रसर है
भाजपा नेताओं के करनी और कथनी में बहुत अंतर है : सुधीर कुमार पप्पू
कांग्रेस झामुमो की सरकार ने महिलाओं और मजदूरों का बढ़ाया मान – डॉ. अजय कुमार