झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गैंगस्टर अखिलेश सिंह के पांच गुर्गों की जमानत याचिका खारिज

जमशेदपुर । सीतारामडेरा थाना क्षेत्र भुइयांडीह गैंगवार में गैंगस्टर अखिलेश सिंह के पांच गुर्गे अनिल सिंह, अमित गौतम, मिंटू सिंह, राजेश सिंह उर्फ नेता और अमरजीत सिंह उर्फ सेठी की जमानत अपर जिला और सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र सिंहा की अदालत ने गुरुवार को जमानत खारिज कर दीं। बुधवार को न्यायालय ने विरोधी गुट कल्लू राय, गुरुदयाल सिंह और नरोत्तम ठाकुर की इसी मामले में जमानत खारिज कर दी थी। गौरतलब है भुइयांडीह में 30 अप्रैल को अखिलेश सिंह के गुर्गे कनहैया सिंह और कल्लू राय गिरोह के बीच फायरिंग हुई थी। सात लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों गुट के 30 लोगो को जेल भेजा था।