झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गैंगस्टार अनिल शर्मा को मिला पैरोल, मां के दाह संस्कार में लेगा भाग, अलर्ट पे रांची पुलिस

झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को अपनी मां के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए पैरोल मिली है. सोमवार को उसे दुमका जेल से रांची लाया जाएगा. गैंगस्टार के रांची आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है. पिछले बीस वर्षों से अनिल शर्मा जेल में बंद है.

रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टार अनिल शर्मा को अपनी मां के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए पैरोल मिली है. गैंगस्टार अनिल शर्मा अपनी मां राम प्यारी देवी के अंतिम संस्कार करने के लिए सोमवार को दुमका जेल से रांची पहुंचेगा. गैंगस्टार के रांची आने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई है और विशेष निगरानी रख रही है.
दुमका जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टार अनिल शर्मा को मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल दिया गया है. उसे भारी सुरक्षा में दुमका जेल से रांची स्थित स्वर्णरेखा घाट ले जाया जाएगा. बड़े बेटे होने के नाते अनिल शर्मा ने अपने मां को मुखाग्नि देगा. इसके बाद आगे का रस्म को करेगा. पिछले साल तेरह अप्रैल को गैंगस्टार अनिल शर्मा के पिता नंदेश प्रसाद शर्मा का निधन हो गया था. उस समय भी दो दिन के पैरोल पर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारी सुरक्षा में दुमका जेल से रांची स्थित स्वर्णरेखा घाट ले जाया गया था. उसके बाद दुमका भेज दिया गया था.
गैंगस्टार अनिल शर्मा के खिलाफ राज्य के अलग-अलग थानों में कुल 23 मामले दर्ज हैं. पिछले बीस वर्षों से अनिल शर्मा जेल में बंद है. दो साल पहले डीजीपी डीके पांडेय ने रांची एसएसपी, रामगढ़, हजारीबाग के एसपी को पत्र लिखकर अनिल शर्मा पर शिकंजा कसने का आदेश दिया था. डीजीपी ने अपने पत्र के माध्यम से एसपी को बताया था कि हजारीबाग जेल में बंद रहने के बावजूद अनिल शर्मा सक्रिय है, उसके गुर्गे कोयला और जमीन कारोबारियों से पैसा वसूल रहे हैं. उसके बाद उसे हजारीबाग से दुमका जेल भेजा गया था.