झारखंड के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित आवास पर आज नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने स्टेन स्वामी से पूछताछ की है. मामले को लेकर स्टेन स्वामी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. इससे
पहले स्टेन स्वामी के घर पर महाराष्ट्र एटीएस छापेमारी कर चुकी है.
रांची: झारखंड के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित आवास पर आज नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने स्वामी से पूछताछ की है. एनआईए की टीम ने करीब ढाई घंटे फादर स्टेन स्वामी से पूछताछ की है. मामले को लेकर स्टेन स्वामी ने कुछ भी बताने से इनकार किया है. फादर स्टेन स्वामी के नामकुम बगीचा स्थित आवास पर ग आज एनआईए की टीम ने पूछताछ की है. पिछले कई बार एनआईए स्टेन स्वामी के घर पर छापेमारी कर चुकी है. इस बार एनआईए की टीम लगभग ढाई घंटे की लंबी पूछताछ के बाद लौटी. पूछताछ के लिए पहुंची टीम में एनआईए के एक अधिकारी और दो अन्य अधिकारी शामिल थे. अधिकारी अपने साथ कुछ कागजात के साथ स्टेन स्वामी के आवास पर पहुंचे थे, जहां उनसे लंबी पूछताछ के बाद वापस चले गए.
सामाजिक कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी के आवास पर महाराष्ट्र एटीएस पहले भी पूछताछ कर चुकी है. भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा से जुड़े मामले को लेकर महाराष्ट्र पुलिस पहले पूछताछ की थी. कुछ सप्ताह पहले भी पुलिस उनके आवास पर छापेमारी की थी. महाराष्ट्र एटीएस की टीम स्थानीय थाना की मदद से नामकुम थाना क्षेत्र के बगीचा स्थित फादर स्टेन स्वामी के आवास पर छापेमारी की थी. उनके आवास की तलाशी ली गई थी. काफी देर तक फादर स्वामी से एक बंद कमरे में पूछताछ की गई थी. इस बार एनआईए के पूछताछ के बाद फादर स्टेन स्वामी ने कुछ बोलने से इनकार किया है.
एनआईए की टीम किस मामले में क्या कुछ पूछताछ की, इसकी जानकारी स्वामी ने देने से मना कर दिया. झारखण्ड वाणी संवाददाता ने स्वामी से दुरभाष पर बातचीत कर जानकारी लेनी चाही लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से परहेज़ किया।
सम्बंधित समाचार
भाजपा स्थापना दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको आवास पर लगाया भाजपा का ध्वज, बागुनहातु में विभिन्न कार्यक्रम में हुए हुए शामिल, दीवार लेखन और चुनाव चिन्ह कमल पुष्प का किया पेंटिंग
ग्यारह अप्रैल को प्रस्तावित सचिवालय महाघेराव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुँचे जमशेदपुर, महाघेराव की सफलता के निमित्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा, 11 को जमशेदपुर से हजारों कार्यकर्ता करेंगे रांची कूच
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट, कहा- झारखंडवासियों के दिलों में टाइगर हमेशा जिंदा है और रहेगा