एनटीपीसी ने वित्तीय साल 2021 में परिचालन से 98 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है, साथ ही 340 बिलियन यूनिट्स विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. समझौता ज्ञापन
निर्धारित किया है. समझौता न ज्ञापन पर भारत सरकार के विद्युत सचिव संजीव नंदन सहाय और एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने हस्ताक्षर किए.
हजारीबाग: देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने वित्तीय साल 2020-21 के लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. एनटीपीसी ने वित्तीय साल 2021 में परिचालन से 98 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है, साथ ही 340 बिलियन यूनिट्स विद्युत उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है. समझौता ज्ञापन
पर भारत सरकार के विद्युत सचिव संजीव नंदन सहाय और एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने हस्ताक्षर किए. इस दौरान विद्युत मंत्रालय और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
एमओयू के अनुसार, वर्तमान वित्त साल में एनटीपीसी के लिए 21 हजार करोड़ रुपए की पूंजी और 15 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) का कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एनटीपीसी ने पिछले वर्षों में असाधारण प्रदर्शन किया है, जो भारत सरकार की ओर से हासिल रेटिंग प्रदर्शन की गवाही देती है. इसके अलावा समूह के पास 20 मेगावॉट क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 5 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं. 62.9 मेगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ एनटीपीसी समूह के 70 बिजली स्टेशन हैं, जिनमें 24 कोयला, 7 संयुक्त साइकल गैस/तरल ईंधन, 1 हाइड्रो, 13 नवीकरण और 25 सहायक और जेवी पावर स्टेशन शामिल है. समूह में 20 मेगावॉट से अधिक निर्माणाधीन क्षमता है, जिसमें से 5 मेगावाॅट नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है. उक्त आशय की जानकारी पंखुरी बरवाडी कोल माइंस सीकरी साइड कार्यालय के पीआरओ विजय जुवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा