जमशेदपुर- आज एलबीएसएम कॉलेज में विद्यार्थी द्वारा इतिहास में पीजी विभाग की मांग को लेकर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा और कुल सचिव कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा को मांग पत्र सौंपा गया जिसमें छात्र संघ के विद्यार्थी ने प्राचार्य और कोल्हान प्रशासन को पत्र के माध्यम से छात्र के मूलभूत समस्या से अवगत कराया आज महाविधालय में पूर्वी सिंहभूम के अलावा सरायकेला खरसावां जिला के विद्यार्थी इस महाविधालय पर निर्भर हैं
आज छात्र का मांग था की राजनीतिक विज्ञान और हिंदी के तर्ज पर इतिहास विषय पर पीजी विभाग की मांग की गई
जो वर्तमान समय में महाविद्यालय पर सबसे ज्यादा छात्र इतिहास विषय पर अध्ययनरत है
इस मौके छात्र नेता आनंद बेसरा ने कोल्हान प्रशासन से इस सत्र से ही इतिहास विषय पर पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की तथा इसके लिए शिक्षकों की बहाली की भी मांग की गई इस मौके पर छात्र नेता मानस सरदार, अरशु सोरेन,सुमी टुडू, नेहा सरदार,शर्मिला,प्रिय,मेघालाल, मंगल,माखन,पूजा आदि मौजूद रहे।
सम्बंधित समाचार
भाजमो बिरसानगर मंडल पूर्वी ने सोनल कुमारी को मैट्रिक में 97% हासिल करने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.
दसवीं के राज्य टाॅपर श्रेया सोनगिरि तथा गुलगुलिया समाज की पहली लडकी दामिनी सबर को पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने किया सम्मानित
बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन का ‘माही’ अभियान पहुंचा बहरागोड़ा बीएड कॉलेज