झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एकजुटता से मिली थी आज़ादी, अब मिलकर कोरोना पर हासिल करेंगे जीत : कुणाल षाड़ंगी

पूर्व विधायक और झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने 74वें स्वाधीनता दिवस पर जमशेदपुर में कई स्थानों पर ध्वजारोहण कर तिरंगे ध्वज को सलामी दिया। उन्होंने इस मौके पर कोरोना के खिलाफ एकजुट प्रयास, वोकल फ़ॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के आह्वान सहित स्वच्छता का संदेश भी दिया। सोनारी स्थित अनाथालय में ध्वजारोहण के दौरान वहाँ के छोटे बच्चों को उन्होंने दुलार किया। इसके अलावे बिष्टुपुर क्यू रोड, भालूबासा शीतला मंदिर मैदान, भुईयांडीह स्थित कल्याण नगर सी ब्लॉक और बारीडीह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। आयोजन स्थल पर जुटे लोगों को उन्होंने स्वच्छता और वोकल फ़ॉर लोकल के लिए शपथ दिलाया। वहीं कोरोना महासंक्रमण के खिलाफ प्रशासन और सरकार को सहयोग करने और मिलकर इस महामारी को हराने का आह्वान किया। भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि असंख्य अमर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के वर्षों की कठिन तपस्या के प्रतिफ़ल में देश को आज़ादी मिली। एकजुटता के बगैर यह मुमकिन नहीं था। कहा कि जाति, पंथ, मज़हब के विभेद से ऊपर उठकर हम सभी को मिलकर कोरोना महासंकट पर जीत हासिल करनी है। पूर्व विधायक ने स्थानीय उद्योगों, उत्पादों, कलाकारों के प्रोत्साहनार्थ लोगों से पीएम के वोकल फ़ॉर लोकल आह्वान को सफ़ल बनाने का आग्रह किया। वहीं आसपास स्वच्छता बनाये रखने के लिए भी प्रतिबद्धता से प्रयास करने की बातें कही। उन्होंने राष्ट्र सेवा और सुरक्षा में प्रतिबद्धता और संकल्पशीलता से जुटे सैनिकों, मीडिया कर्मियों और कोरोना वॉरियर्स के प्रति भी आभार जताया। वहीं कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से उनके आश्रितों की चिंता करने का आग्रह किया।