यह घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अमित कुमार अपने दोस्त की बहन से एकतरफा प्यार करने लगा था, जब इसकी जानकारी लड़की के घरवालों को हुई तो उसका आना जाना बंद करा दिया और लड़की की शादी कही और कर दी। इस बात से नाराज प्यार में पागल प्रेमी ने लड़की की मां की हत्या कर दी। यह हत्या प्रेमिका के शादी के दो साल के बाद किया है,प्रेमिका के भाई के साथ ही वह घर जाता था। आरोपी ने हथियार से सिर और शरीर पर हमला कर महिला की हत्या कर दी,हत्या करने के बाद वह फरार होकर छिप गया, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से वह अधमरा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उससे बचाया,इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा ऐसा था कि पुलिस पर भी हमला कर दिया, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। किसी तरह से पुलिस आरोपी को थाना लेकर आई।।









सम्बंधित समाचार
पलामू में रफ्तार का कहर चार बच्चों समेत पांच की मौत
चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, घायल सीआरपीएफ अधिकारी को किया गया एयरलिफ्ट
धनबाद में कंटेनर ड्राइवर को मारी गोली, लूटपाट की मंशा से पहुंचे थे अपराधी