यह घटना बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी अमित कुमार अपने दोस्त की बहन से एकतरफा प्यार करने लगा था, जब इसकी जानकारी लड़की के घरवालों को हुई तो उसका आना जाना बंद करा दिया और लड़की की शादी कही और कर दी। इस बात से नाराज प्यार में पागल प्रेमी ने लड़की की मां की हत्या कर दी। यह हत्या प्रेमिका के शादी के दो साल के बाद किया है,प्रेमिका के भाई के साथ ही वह घर जाता था। आरोपी ने हथियार से सिर और शरीर पर हमला कर महिला की हत्या कर दी,हत्या करने के बाद वह फरार होकर छिप गया, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से वह अधमरा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उससे बचाया,इस दौरान ग्रामीणों का गुस्सा ऐसा था कि पुलिस पर भी हमला कर दिया, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। किसी तरह से पुलिस आरोपी को थाना लेकर आई।।
सम्बंधित समाचार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज
छुटु सिंह मुंडा पर क़ानूनी कार्रवाई क्यों नहीं किया जाय का आदेश दिया गया है
पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाए थे पांच किलो का प्रेशर बम, पुलिस जवानों ने बरामद कर किया नष्ट