झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

एक सितंबर से खुलेगा बोकारो मॉल, सरकार की गाइडलाइन का होगा पालन

अनलॉक 4.0 में सशर्त मॉल को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसी को लेकर बोकारो मॉल को खोलने के लिए तैयारियां जोरों पर है. वहीं, संक्रमण नहीं फैले इसके लिए मॉल में बिना मास्क के इंट्री नहीं मिलेगी.

बोकारोः अनलॉक 4.0 में सरकार ने 1 सितंबर से मॉल खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. इसको देखते हुए मॉल संचालक के साथ-साथ दुकानदार भी तैयारियों में लग गए हैं. सरकार के इस आदेश पर मॉल संचालक और दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं. दुकानदारों ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद भी किया है. कोविड-19 को देखते हुए 23 मार्च से राज्य सरकार ने मॉल को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया था. इसके बाद कई अनलॉक गाइडलाइन जारी की गई, लेकिन मॉल खोलने का कोई निर्देश राज्य सरकार ने जारी नहीं किया था. अब अनलॉक 4.0 में सरकार ने 1 सितंबर से मॉल खोलने का निर्देश जारी किया है. मॉल खोलने के साथ-साथ कई दिशा-निर्देश भी कोरोना को लेकर जारी किए गए हैं. इसको देखते हुए बोकारो मॉल संचालक 1 तारीख से पूर्व पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं.
बोकारो मॉल में भी तैयारियां जोरों पर है. मॉल में चेकप्वाइंट भी निर्धारित किए जा रहे हैं. वहीं, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मॉल में इंट्री मिलेगी. इसके साथ ही साथ ग्राहकों को कैसे सेनेटाइज कर मॉल के अंदर जाने की इजाजत दी जा सके. इन सब को लेकर मॉल में तैयारियां जारी है. मॉल मैनेजर डी के नायक ने बताया कि मॉल के बाहर प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजिंग टनल लगाया गया है, जिससे लोग मास्क लगाकर गुजरेंगे और मॉल के गेट पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाएगी. जांच कई जगहों पर की जानी है. इसके साथ ही दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बिना मास्क के प्रवेश किसी भी ग्राहक को नही दिया जाय, ताकि किसी भी
प्रकार का संक्रमण नहीं फैले दुकानदार भी दुकान खोलने को लेकर तैयारी में जुट गए हैं. लंबी बंदी के बाद दुकानों की साफ-सफाई की जा रही है. दुकान में काम करने वाले सभी स्टाफ को सेनेटाइजर और मास्क दिया जा रहा है. दुकानदारों ने सरकार के आदेश का स्वागत करते हुए सरकार का धन्यवाद किया है. दुकानदारों को उम्मीद है जो परेशानी इतने लंबे समय तक झेलनी पड़ी है अब वह धीरे-धीरे पटरी पर आ जाएगी