एक जून से खैरपाल में बंगला भाषा की शिक्षा दी जायेगी
आगामी एक जून खैरपाल बंगाल क्लब का प्रतिष्ठा दिवस है उसी दिन खैरपाल बंगला प्राइमरी विद्यालय में सुबह 9 बजे माताजी आश्रम हाता की प्रेरणा और सहयोग से बंगला भाषा की शिक्षा का क्लास शुरू की जायेगी यह जानकारी बंगला क्लब की ओर से मृणाल पाल ने दी।बंगला भाषा की शिक्षा निशुल्क होगी।प्रति रविवार को सुबह 9 बजे से क्लास होगी।बंगला सीखने के लिए वर्ण परिचय पुस्तक माताजी आश्रम हाता की ओर से निशुल्क दी जायेगी।कॉपी और कलम मृणाल पाल की ओर से दिया जायेगा।इच्छुक बंगला भाषी छात्र छात्राएं बंगला भाषा सीखने के लिए बंगला क्लब के सक्रिय सदस्य मृणाल पाल से संपर्क कर सकते हैं।भावी पीढ़ी हिंदी और इंग्रेजी के साथ अपनी मातृभाषा बंगला को भी सीखें यही सभी बंगला भाषियों से माताजी आश्रम का आवेदन निवेदन और प्रयास भी है।
सम्बंधित समाचार
पंचायत राज स्वशासन परिषद द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण मुखिया एवं विभागीय पदाधिकारी को योजना से संबंधित नौ विषय एवं फ्लैगशीप स्कीम, 120 प्रतिशत रूल, एक योजना संकल्प में 50 प्रतिशत अनटाईड फंड का संकल्प, संकल्प थीम में 50 प्रतिशत एक्टिविटी योजना, वीपीआरपी योजना एवं ओन फंड के विस्तृत जानकारी दी गई
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मार्ग दर्शिका के अनुसार जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत GVP point का रिड्रेसल किया जा रहा है
समाचार जब झूठ परोसे