रांची के नामकुम चौक के समीप एक ही परिवार के बारह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने संक्रमित के इलाके और मकान को सील कर दिया.
रांचीः शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना दिन-ब-दिन पैर पसारता जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी के नामकुम चौक के समीप एक ही परिवार के 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील करने की कार्रवाई की
इन दिनों राजधानी में कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एक ही परिवार से 12 लोगों का पॉजिटिव आना सभी के लिए दहशत की बात है. नामकुम सीओ ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करने का आदेश दिया. वहीं, संक्रमित परिवार के 6 लोगों को हॉस्पिटल में और 6 लोगों को घर में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही मोहल्ले से जुड़े सभी रास्तों को सील कर दिया गया है, ताकि किसी का आना-जाना न हो. वहीं पुलिस लगने वाले बाजार पर भी खास ध्यान रख रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए सीओ ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है.
वहीं, नामकुम थाने की टीम ने संक्रमित के मकान में पोस्टर चिपका कर मकान को पूरी तरह से सील कर दिया है, ताकि किसी का आना-जाना न हो सके. साथ ही संक्रमित के परिवार के लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह किसी से मिलना जुलना न करें. 14 दिन तक उन्हें घर में ही रहने का निर्देश जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया गया है
सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.