आदित्यपुर विकास समिति के द्वारा शेरे पंजाब चौक पर झंडोत्तोलन के दौरान समाजसेवी व आदित्यपुर नगर विकास समिति, जमशेदपुर के अध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सभा में कहा कि भगवान का नाम बाद में पहले डाक्टर याद आता है! कुछ हुआ तो बड़ी उम्मीद के साथ उनके पास जाना और उनका केवल यह कहना कि चिंता की कोई बात नहीं मन को सुकून मिल जाता है, आधी बीमारी भाग जाती है! पुरेंद्र नारायण ने समारोह में उपस्थित सभी समाजसेवियों से निवेदन किये कि जीवन बचाने वाले का धन्यवाद तो करना ही चाहिए! अतएव आज के समारोह में हमने वरिष्ठ डाक्टरों के टीम को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया। कार्यक्रम में एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर नकुल चौधरी , डाक्टर मनोरमा सिद्धेश, डाक्टर वीणा चौधरी, डाक्टर अशोक कुमार, डाक्टर कुणाल को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम शेर-ए-पंजाब स्थित कार्यालय में आदित्यपुर नगर विकास समिति के तत्वावधान में किया गया! मुख्य रूप से वीरेंद्र यादव , सिद्धनाथ यादव , संदीप साहू , अजय , बैजू यादव , विशाल आनंद , वकील साहब, अशोक शर्मा , नितू शर्मा आदि कई लोग उपस्थिति थे । धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद गुप्ता ने किया!
सम्बंधित समाचार
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र
भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने जानकारी दी है कि श्री विश्वकर्मा मंदिर पहाड़गंज नई दिल्ली में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हवन किया गया
जनता के साथ हमेशा खड़े रहे जगरनाथ महतो, हक के लिए टाइगर की तरह किया संघर्ष