झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ईंधनादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पेट्रोल पंप मालिकों के साथ डीएम ने की बैठक

आसन्न विधानसभा आम चुनाव में वाहनों के परिचालन एवं ईंधनादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पेट्रोल पंप मालिकों के साथ डीएम ने की बैठक। दिये आवश्यक निर्देश

लखीसराय,अजय कुमार। बिहार विधान सभा आम चुनाव होने हैं। इसके लिए जिला स्तर पर आवश्यक तैयारियां चल रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी निर्वाचन के दौरान परिचालित होने वाले वाहनों में इंधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अपने कार्यालय कक्ष में जिला के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पेट्रोल पंप मालिक को पेट्रोल पंप पर प्रावधान के अनुसार निर्धारित मात्रा में सुरक्षित पेट्रोल एवं डीजल की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जानी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान मतदान कर्मियों एवं सुरक्षाबलों के आवागमन के मद्देनजर वाहनों में व्यवस्था करनी होती है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी पेट्रोल पंप मालिक वाहन कोषांग द्वारा निर्गत कूपन के आधार पर इंधन देंगे एवं साप्ताहिक रूप से विपत्र निर्वाचन कोषांग को उपलब्ध कराएंगे ताकि भुगतान में विलंब न हो सके।
उन्होंने वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व चुनाव के दौरान यदि किसी पेट्रोल पंप मालिक का विपत्र भुगतान हेतु लंबित है तो उसकी अविलंब समीक्षा कर भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने इस बाबत निर्वाचन शाखा के कर्मी को भी पूरी संवेदनशीलता से काम करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय के निर्वाची पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पेट्रोल पंप से प्रतिनिधि उपस्थित थे।