

पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में ड्यूटी के दौरान गृह रक्षक दुखुराम हेम्ब्रम की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जादूगोड़ा कंपनी के अस्पताल में रखवा दिया. शव की कोरोना जांच कराई जाएगी.
जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


पूर्वी सिंहभूम: जिले के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत नरवा माइंस केंद्रीय विद्यालय में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक दुखुराम हेम्ब्रम की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जादूगोड़ा कंपनी के अस्पताल में रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस उसकी मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
जमशेदपुर डुमरिया रंगा मटिया दो ग्राम का रहने वाला गृह रक्षक दुखुराम हेम्ब्रम की ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मौत हो गई है. घटना रविवार 26 जुलाई की है. गृह रक्षक दुखुराम जादुगोड़ा थाना अंतर्गत नरवा माइंस केंद्रीय विद्यालय में ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठा हुआ था. काफी देर तक कोई हलचल नहीं दिखने के बाद आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
होमगार्ड जिला समादेष्टा को इस घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद ऑन ड्यूटी ऑफिसर अमरजीत टोप्पो ने घटनास्थल पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और दुखुराम हेम्ब्रम के परिजनों को मामले की जानकारी दी. शव की कोरोना जांच कराई जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.





सम्बंधित समाचार
जिला प्रशासन स्थानीय कला एवं कलाकारों के जीविकावर्धन के लिए कृत संकल्पित जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने देखी स्थानीय शिल्पकारों की कलाकृतियां
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग