न्यायालय के एडीजे-5 की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही बीस हजार का जुर्माना भी लगाया गया.
जमशेदपुरः न्यायालय के एडीजे-5 की अदालत ने 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. न्यायालय ने एक वर्ष में स्पीड ट्रायल के माध्यम से दोषियों को सजा सुनाई. पूर्वी सिंहभूम के सुदूरवर्ती गांव घाटशिला थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
दरअसल छात्रा खाना-बनाने के लिए दोपहर के वक़्त घर से लकड़ी चुनने के लिए पास के जंगल में गई थी,तभी दोषियों ने छात्रा की अस्मत से खिलवाड़ किया था.
इसके बाद दोषियों ने छात्रा के माता-पिता को धमकी भी दी थी. सोमवार को दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गुणाधार सिंह को आजीवन कारावास की सजा न्ययालय ने सुनाई है. न्यायालय में एडीजे-5 ने बताया ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को ऐसी ही सजा मिलेगी. न्यायालय ने दोषी गुणाधार सिंह को आजीवन कारावास के साथ बीस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार