जमशेदपुर। कोरोना को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग दुर्गापूजा में भी सक्रिय रहा। शहर के पांच जगहों पर कोरोना जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच की गई। बीते तीन दिनों में कुल पांच हजार 772 लोगों की जांच की गई। इसमें 115 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
हालांकि, भीड़ से संक्रमण कितना फैला यह अगले 72 घंटे के बाद ही पता चल सकेगा। कारण कि संक्रमण के लक्षण सामने आने में तीन से चार दिन का समय लगता है। वैसे, इस बार दुर्गापूजा में काफी कम भीड़ देखी गई। लोगों में जागरूकता अधिक होने की वजह से वह घर से कम निकले। कम भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पाल ने कहा कि हर साल की अपेक्षा कम भीड़ रही, जो कोरोना को फैलने से रोकने में मदद करेगा।
इन जगहों पर लगाया गया था शिविर
– बिष्टुपुर स्थित खरखई ब्रीज के सामने शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक।
– सोनारी स्थित दोमुहानी पुल के समीप शाम शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक।
– कदमा टोल ब्रीज के सामने शाम शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक।
– डिमना चौक के सामने शाम शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक।
– पारडीह चौक के सामने शाम शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक।
किस दिन कितने लोगों की हुई जांच
तिथि – संख्या – पॉजिटिव
25 अक्टूबर – 1668 – 31
24 अक्टूबर – 1745 – 48
23 अक्टूबर – 2359 – 36
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया