झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुर्गा पूजा पंडालों में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण, कोरोना के प्रति किया जागरुक

सरायकेला में दुर्गा पूजा पंडालों में कोरोना के प्रति राष्ट्रीय नारायणी सेना संगठन जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी के तहत मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.

सरायकेला: राष्ट्रीय नारायणी सेना संगठन की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया.
राष्ट्रीय नारायणी सेवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रंजू झा के नेतृत्व में सरायकेला जिले के निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास लोगों को ‘2 गज दूरी मास्क है जरूरी’ नारे के साथ जागरूक करते हुए संक्रमण रोकथाम में विशेष सहयोग करने की अपील की गई.
पूजा पंडालों में लोगों को शारीरिक दूरी अपनाने के प्रति जागरूक किया गया, वहीं पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना संबंधित गाइडलाइन की पालन किए जाने संबंधित बातें आमजनों को बताई गईं.