झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुर्गा पूजा के शांतिपूर्वक समापन पर प्रशासन ने ली राहत की सांस, उपायुक्त ने दी बधाई

जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि इसी तरह से कोरोना को भी खत्म करना है.

जमशेदपुर: उपायुक्त सुरज कुमार ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर जिले के पदाधिकारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पूजा के दौरान व्यवस्था पर संपूर्ण निगरानी रखते हुए पूरे आयोजन को सफलतापूर्वक संपादित करने में सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो काबिले तारीफ है.
उपायुक्त ने कहा कि आपने यह भी साबित किया है कि एक टीम के रूप में काम किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले सामने आए हैं, लेकिन हमें यहां नहीं रुकना है.
जिला प्रशासन के लिए आने वाला दस दिन काफी अहम है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्व की भांति कार्य योजना बनाकर कोरोना जांच में तेजी लाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोविड की जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि अगले दस दिनों को गंभीरता से लेते हुए वर्तमान में जिस तरह से कोरोना संक्रमण पर रोकथाम लगायी जा सके, उसे यथावत रखा जा सके.