दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के रांगा गांव के रहने वाले बजरंग खैरा के घर में मंगलवार को एक दस फिट लंबा अजगर मिला. इससे हड़कंप मच गया. बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया. वन्य जीव को जंगल में छोड़ दिया गया है.
दुमकाः जिले के मसलिया प्रखंड के रांगा गांव के रहने वाले बजरंग खैरा के घर में मंगलवार को एक दस फिट लंबा अजगर मिला. इससे हड़कंप मच गया. बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया. वन्य जीव को जंगल में छोड़ दिया गया है.
दरअसल, बजरंग अपने घर में बत्तख पालन करता है और उसके लिए उसने एक बाड़ा बना रखा है. मंगलवार को अजगर इसी बाड़े में घुस आया. बजरंग ने बताया कि उसने उसके दस बत्तख भी खा लिए. जब घर वालों की नजर पड़ी तो लोगों ने उसे पकड़ा और वन विभाग को सूचित किया.
दुमका के वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्र को जब अजगर बाड़े मिलने की खबर मिली तो उन्होंने मसलिया के वनपाल को मौके पर भेजा. यहां से वनपाल की टीम अजगर को ले गई और जंगल में छोड़ा
सम्बंधित समाचार
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन