झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका उपचुनाव में झामुमो की जीत से कार्यकर्ता गदगद, पार्टी महासचिव बोले विकास होगी प्राथमिकता

दुमका उप चुनाव में सत्तारूढ़ जेएमएम की जीत से कार्यकर्ता खुश हैं. यहां से सीएम सोरेन के भाई और जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की है. पार्टी महासचिव इसे जनता की जीत बताया है.

दुमकाः दुमका विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन ने जीत दर्ज की है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने झारखण्ड वाणी संवाददाता से खास बातचीत में कहा कि यह जीत जनता और कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कहा कि यह जीत काफी जरूरी थी क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस सीट को छोड़ा था.
उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट इसलिए रखी थी कि वह ऐतिहासिक जगह है और शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली है. दुमका विधानसभा के उपचुनाव को हमने जीत लिया है , यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि हम हमेशा विकास की राजनीति करते हैं और दुमका सीट के बाद विकास ही हमारी प्राथमिकता होगी. सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का हम प्रयास करेंगे.