दुमका में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पिता के लिखित आवेदन पर जामा थाना में मामला दर्ज कराया है. आरोपी की उम्र 45 साल बताई जा रही है.
दुमका: जिले में जामा थाना क्षेत्र में छेड़खानी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, एक शख्स ने जामा थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही 45 वर्षीय ज्योतिन सोरेन ने उसकी दस वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की. पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी लड़की शाम के समय गांव की ही दुकान से सामान लेकर घर आ रही थी. इस दौरान गांव के ही ज्योतिन सोरेन ने हाथ पकड़ कर झाड़ी में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन बेटी बहादुरी दिखाते हुए सामान को छोड़ किसी तरह से भाग निकली. आरोपी की चंगुल से भागने के बाद लड़की ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ पंचायत बुलाई गई और समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया. जहां आरोपी ने मानने से साफ इन्कार कर दिया. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच के बाद आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
सम्बंधित समाचार
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
ऐतिहासिक होगा सरायकेला-खरसावां जिला में जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम शामिल होंगे कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के कई मंत्रीगण
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने लिखा बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को पत्र