झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

दुमका का राजधानी रांची जैसा करेंगे विकास : बसंत सोरेन

दुमका विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा मंगलवार को घोषित कर दिया गया. झारखंड विधानसभा के लिए इस सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन ने बाजी मारी है. इसके बाद झारखण्ड वाणी संवाददाता से बातचीत में बसंत सोरेन ने कहा कि दुमका में रांची जैसी सुविधाएं मुहैया कराएंगे.
दुमका: दुमका विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा मंगलवार को घोषित कर दिया गया. झारखंड विधानसभा के लिए इस सीट पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बसंत सोरेन ने बाजी मारी है. उन्होंने लगभग साढ़े छह हजार मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी पर जीत दर्ज की मुख्यमंत्री के भाई बसंत सोरेन को 79 हजार 964 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा उम्मीदवार लुईस मरांडी को 73 हजार 524 वोट मिले. इस जीत के बाद झारखण्ड वाणी संवाददाता से बातचीत में बसंत सोरेन ने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ मुझे जिताया है, उन उम्मीदों पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा. मुख्यमंत्री के भाई और दुमका विधानसभा सीट से विजेता बसंत सोरेन ने कहा कि दुमका को उपराजधानी का दर्जा प्राप्त है और इसे उपराजधानी के तौर पर विकसित करना ही मेरा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में जो सुविधाएं हैं वैसी सुविधाएं यहां उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी.